अभनपुर। जिले के अभनपुर के दिव्यांशु कृषि केंद्र ग्राम अभनपुर तामासिवनी का जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान बिना अनुज्ञप्ति के उर्वरक विक्रय करते पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई ।अतिरिक्त विकासखंड अभनपुर ग्राम तामावासिनी के मैसर्स जिज्ञासा कृषि केंद्र ,निशा क्राप साइंस ,शिव कुमार कृषि केंद्र ,पप्पू बीज भंडार पूनम कृषि केंद्र एवं विकास खंड धरसीवा के श्री गणेश एजेंसी ग्राम कूंरा,सर्वज्ञ कृषि केंद्र कूंरा ,प्रयांग कृषि केंद्र पंडरभट्ठा के विक्रय परिसर का निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का संधारण तथा स्कंध पंजी संधारित नहीं किए जाने ,बिना केश मेमो एवं कृषकों से बिना हस्ताक्षर लिए उर्वरक वितरण, पीओएस मशीन का बंद होना, मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने एवं मूल्य सूची प्रदर्शित किए जाने पर स्पष्टीकरण जारी किया गया।