बिना पार्किंग के ही संचालित है शहर में निजी अस्पताल, संबंधित अधिकारी मौन
शशांक उपाध्याय डोंगरगढ़ :- धर्म नगरी डोंगरगढ़ में निजी अस्पताल संचालन के नाम पर खुले आम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है मूलभूत सुविधाओं में से एक पार्किंग की जगह ही नहीं है आलम यह है कि मरीजों को भी रोड पर गाड़ी पार्किंग करनी पड़ती है और हॉस्पिटल की एंबुलेंस भी रोड पर खड़ी रहती है।
मीडिया कर्मियों के कलम पर दबाव बनाया जा हैै।
ना जाने आंगन टेढ़ा कहावत तो आपने सुनी होगी जी हां यह कहावत डोंगरगढ़ में चरितार्थ होती दिखाई दे रही है जहां मीडिया कर्मियों को शहर में संचालित निजी अस्पताल की सच्चाई दिखाने से लगातार रोकने की कोशिश की जा रही है। वही संबंधित अधिकारी जो लगातार मीडिया में बात आने के बाद भी उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया जाता है और अधिकारियों की लापरवाही भी देखने को मिलती है
ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि क्या संबंधित अधिकारियों द्वारा इन पर ठोस कार्यवाही क्या उस समय की जाएगी जब मीडिया कर्मियों के साथ कुछ अनहोनी घटित होगी ,अब देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारी की आंख कब खुलती है।