बारसूर मुडांटीकरा में लकड़ी तश्करों ने विधुत लाइन पर गिराया सागौन का पेड़…..

बारसूर ।बारसूर 11 केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन पर विशाल सागौन का पेड़ गिरा गया है। जिससे हाईटेंशन लाइन के तार टूट गया हैं। अब कई अन्य पोलों के धंसने की भी आशंका बनी हुई है। बारसूर ऊर्जा निगम के अनुसार गांवों की बिजली सप्लाई वार्ड नं 15 में बंद हो गई है। वहीं महीने भर से बारसूर के मुंडाटिकरा पारा में पूरी तरह से विधुत बंद पड़ा है, वहीं कुछ मोहल्ला के ग्रामीणों ने बताया कि आप- पास के छोटे-छोटे मोहल्ले में पिछले 1महीने से भी पूरी तरह बंद पड़ा है।
यहां बारसूर एक विधुत लोनिवि की राजधानी भी कहा जाता है,इस सिलसिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अमूलकर नाग ने बताया कि विधुत विभाग से संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दिये जाने पर भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पांच-दस दिन की बात कहते रहे लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं आया है।
अब लकड़ी तश्करों के लिए सिरदर्द साबित हो गया है।
11 केवी हाईटेंशन लाइन के ऊपर 2 सौगान का पेड़ गिरा गया। जिससे तार टूट गया हैं और अब पोल के टूट जाने पर और भी खतरा बना हुआ है। मुडाटीकरा स्कूल पारा,और पुजारी पारा इलाके के तमाम मोहल्ले की बिजली सप्लाई बंद हो गई है।