
दंतेवाड़ा/बारसूर| नगर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी सरकार के दौरान बारसूर को विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए आवंटित किए थे। उस दौरान नगर में अटल आवास, कलामंच भवन अौर बस स्टैंड का निर्माण जरूर किया, लेकिन तत्कालीन नगर पंचायत परिषद ने इन्हें ऐसे जगह बनाया, जिसे कोई देखने वाला नहीं है। सभी योजना निर्माण के 5 सालों बाद जर्जर हो चुकी हैं। इनमें बारसूर का बस स्टैंड भी शामिल है, जो अब कबाड़ हो चुका है।
पहले बारसूर में बाइक व टैक्सी पार करने में दिक्कत थी। इसके बाद अब शहीद चौक अौर अटल चौक बारसूर से 2 किमी दूरी पर नगर पंचायत कार्यालय के समीप नया बस स्टैंड बनाया जा चुका है। साथ ही ग्रामीण कहते हैं बारसूर शहर से बस स्टैंड काफी दूर बने होने के कारण बस स्टैंड आने से इसका कोई महत्व नहीं रह गया है।
नगरवासियों ने बस स्टैंड शीघ्र शुरू करने की मांग थी।
नगरवासियों का कहना है कि सरकार व नगर पालिका को अब बस स्टैंड शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि आए दिन अटल चौक व शहीद चौंक बारसूर, आदि स्थानों के लिए बस, टैक्सी सड़क पर रोकते हैं। इस कारण आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि सरकार ने जब करोड़ों रुपए खर्च कर बस स्टैंड बनाया है तो नागरिकों को इसकी सुविधा जरूर मिलनी चाहिए।