छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
एबीवीपी ने सड़क मार्ग दुरुस्त करने सौपा ज्ञापन,आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़े डोंगर के द्वारा तहसील आफिस…..

में जाकर जिला कलेक्टर के नाम से
मार्ग में आवाजाही की समस्या से निदान हेतु सड़क बनाने के लिये ज्ञापन सौपा अभाविप के जिला सह संयोजक धनेंद्रमणि निषाद ने बताया कि बड़ेडोंगर से बोरगांव तक,उप तहसील-बड़े डोंगर में विगत 6 माह पूर्व सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था
जो कि कुछ माह से बंद है धीमी गति पर कार्य हो रही है जिसकी वजह से बरसात एवं गढ्ढो के कारण वहाँ के लोगो को आने-जाने में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है साथ ही सड़क को पार करके डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाने का भी एक मात्र मुख्य रास्ता है
किंतु सड़क की दुर्दशा से विद्यार्थियों को आवगमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या के जल्द से जल्द निवारण के लिये ज्ञापन सौपा जिसमे मुख्य रूप से एवन पुजारी, विनोद कुमार,देवेंद्र कड़ियाम, भुनेश शोरी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित अन्य थे।