लुकेंद्र साहू, सिरपुर – महासमुंद
महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है कि मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 10/10/20 को मुखबिर सूचना पर सिलापडेरा धान फड के पास पिथौरा रोड बागबाहरा आरोपीगण 01. अजय यादव पिता नीलकंठ यादव उम्र 20 वर्ष सा.वार्ड नं 10 नवागांव बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद , 02. संजय चंद्राकर पिता प्रहलाद चंद्राकर उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं 10 नवागांव ,बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद, 03. दुष्यंत चंद्राकर पिता बी.आर. चंद्राकर उम्र 34 वर्ष सा. वार्ड नं 10 नवागांव बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के कब्जे से कुल जुमला शराब 99 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल जुमला 17.820ML कीमती 11880 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप (छोटा हाथी) नीले रंग की क्र. CG 06 GE 9882 कीमती पुरानी इस्तेमाली 1,00000/रूपये जुमला कीमती 1,11880/रूपये। को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गयी। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 207/2020 कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त क्रार्यवाही में सउनि जनकलाल पटेल, सउनि बिसाली राम ध्रुव, प्रआर ललित पटेल, आर. विक्रम लहरे, हरिश साहू, एकलव्य बैस चालक आर. विरेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।