नवापारा राजिम।थाना गोबरा नवापारा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वामन पिता कपूर चक्रधारी निवासी जागृति चौंक बग्देहीपारा गोबरा नवापारा ने 10 अक्टूबर की शाम घरेलू विवाद में गालीगलौच करते हुए अपनी बहू वन्दनी चक्रधारी के सिर पर लोहे के बसूला से 3-4 बार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल किया और वन्दनी के दो साल के बेटे नैतिक को लेकर भाग निकला . मामले की जानकारी मिलते ही खून से लथपथ वन्दनी को पड़ोसियों ने बाइक पर गोबरा नवापारा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ से उसे रात में ही मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया . गोबरा नवापारा पुलिस ने 10 अक्टूबर की रात को ही फरार आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307 और 363 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू की . आरोपी के मोबाइल को साइबर सेल की मदद से ट्रेस करने पर उसका लोकेशन कुरूद थाना क्षेत्र बताए जाने पर पुलिस की टीम, रात में ही संबंधित क्षेत्र के लिए रवाना हुई और देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मासूम नैतिक को बरामद किया गया
. आज 11 अक्टूबर को आरोपी को रायपुर स्थित सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया . आरोपी को गिरफ्तार करने में टीआई ए.ए. अंसारी, सब-इंस्पेक्टर श्रवण मिश्रा, आरक्षकगण कोमल वर्मा, कमल बघेल, छगन साहू, खिलेश्वर साहू और सैनिक भेखलाल निर्मलकर की अहम भूमिका रही .