बलौदाबाजार :- कोविड-19 कोरोना महामारी के वायरस एवं नर्सो का सीडा बलौदाबाजार द्वारा सम्मान दिये गए। इस सम्मान में कोरोना वायरस और बेस्ट लींडर्शिप के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी का सम्मान प्रथम GC बैच के पूर्ण होने पर किया गया। जिसमे सीडा बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष डॉ रोशन देवांगन के मार्गदर्शन मे जिला उपाध्यक्ष डॉ ए. एस. चौहान एवं जिला सचिव सीडा डॉ शैलेंद्र साहू की उपस्थिति मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी, डॉ अमोध उपाध्याय ,अविनाश केशरवानी और श्रृष्टि मिश्रा सहित सभी प्रथम बैच के कोरोना संकट काल मे ड्यूटी दे रहे स्टाफ को सम्मानित किया गया।