राजनांदगांव/ गंडई
(शशांक उपाध्याय)
राजनांदगांव जिले में दीपावली पर्व के बाद से लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या ने एक बार फिर प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। जिसको ध्यान में रखते हुए जिले के सभी ब्लॉक में बिना मास्क घर से बाहर घूमने वालो पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही देखने को मिल रही है। इसी क्रम में जिले के गंडई नगर पंचायत क्षेत्र में तहसीलदार, सीएमओ और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शहर के चौक चौराहों पर बिना मास्क घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही लगातार जारी है। वहीं गंडई प्रशासन द्वारा विगत दो दिनों के कार्यवाही में ही 8200 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है।वहीं सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से यह अपील की है कि वे शासन द्वारा जारी कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करें और अपने एवं अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा करे।