
कांकेर: कांकेर पुराना बस स्टेण्ड थाना के समाने एक बंदर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई बजरंग दल के विजय जैन को जैसी खबर मिली तत्काल अपने टीम को लेकर घटना स्थल पंहुचे!
थाना के समाने गाड़ी से कौन रौदा इनकी जानकारी तो नही है पर खून से बन्दर लतफत हुआ था बंदर एक वाहन से टकराकर आज इनकी दर्दनाक मौत हो गई जो दुःखद है बंदरों का झुंड सड़क पर आकर बैठा रहा । इस कारण काफी समय तक लोग डर के कारण शव को उठाने में भय बना हुआ था कही हम पर हमला न हो जाये । बंदर को सड़क पर पड़े देखकर तमाम बंदर शोर मचाते हुए एकत्र हो गए।
बजरंग दल के विजय जैन ने कहा कि इस प्रकार की बंदर के अलावा अन्य बेजुबान पशु पक्षियों की मौत पर हम खुद को असहाय महसूस करते हैं आप सभी को बताने में बड़ा आश्चर्य लग रहा है बन्दर को अंतिम संस्कार के लिए गड्डा खोदने का कुछ भी समान नही था जब दुर्घटना हुई तब बजरंग दल के मनोज साहू अपने कंधे से निकाल कर भगवा गमछा दिया साथ ही अन्य वाहन को रोककर जेक रॉड से गड़ा खोदकर हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया ।
इस मौके पर बजरंग दल के मनोज ठाकुर, मनोज साहू ललित सोनी मौजूद थे !
!! आप सभी से विनम्र निवेदन है !!
आप कभी भी गाड़ी धीरे चलाये आप इंसान है आपका इलाज संभव है आसान है पर उनका नही , आपका भी परिवार है, उनका भी परिवार, आप बोल सकते है वो बेजुबान है आगे आप खुद समझदार है