फर्जी तरीके से सीआईटीएस कोर्स कर रहे मेहमान प्रवक्ताओं के खिलाफ की गई शिकायत…….
प्रशिक्षण महानिदेशालय के अधीनस्थ आने वाले निजी आईटीओटी से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शासकीय आईटीआई में कार्यरत मेहमान प्रवक्ता फर्जी तरीके से सीआईटीएस कोर्स कर रहे हैं। जिसकी शिकायत छ. ग. सीआईटीएस कल्याण संघ ने प्रशिक्षण महानिदेशालय नई दिल्ली एवं संचालक संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर छ. ग. से की गई हैं।
संघ ने बताया कि उक्त कोर्स नियमित होती है, जबकि कुछ मेहमान प्रवक्ता शासकीय आईटीआई में अपनी सेवा दे रहे हैं। ऐसे में एक तरफ़ नियमित कोर्स और दूसरी तरफ नियमित शासकीय सेवा यह दर्शाता है कि मेहमान प्रवक्ताओं और निजी आईटीओटी ने नियमित कक्षा ना आने के संबंध में साठगांठ की है। संघ ने दावा किया है कि मेहमान प्रवक्ता होने संबधित एवं निजी आईटीओटी में प्रवेश संबंधित सत्यापित दस्तावेज उनके पास संरक्षित हैं एवं इसकी प्रथम सूची संचालक एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय को सौंपी दी गई है। कुछ दिनों बाद दूसरी सूची सौंपे जाने की बात भी संघ द्वारा कही गई है।
संघ ने उक्त मेहमान प्रवक्ताओं का प्रवेश निरस्त, सेवा समाप्त, दण्डात्मक और अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग नवा रायपुर से की है और साथ ही साथ निजी आईटीओटी के पंजीयन निरस्त करने की गुहार प्रशिक्षण महानिदेशालय नई दिल्ली से लगाई है। संघ का मानना है कि उचित कार्यवाही होने से इस प्रकार फर्जी डिग्री लेने वाले मेहमान प्रवक्ताओं में कमी आयेगी और भविष्य में पुनरावृत्ति होने की संभावना नहीं के बराबर रहेगी। संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि उचित कार्यवाही ना होने की दशा में वह न्याय पालिका के शरण में जायेगी।