नवापारा राजिम। इसी प्रकार उरला थाना के फरार वारंटी अब्दुल रईस उर्फ़ गोलू पिता अब्दुल वहिद निवासी पारागांव दम्मानी कॉलोनी को भी गोबरा नवापारा पुलिस द्वारा उरला थाना के आग्रह पर आज ही गिरफ्तार कर उरला थाना के सुपुर्द किया गया
. मालूम हुआ है कि अब्दुल रईस उर्फ़ गोलू के विरुद्ध विशेष रेल्वे मजिस्ट्रेट रायपुर छ.ग. विजेंद्र सोनवानी के न्यायालय द्वारा आईपीसी की धारा 294, 324, 506, 34 व 25(1ख) आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ़्तारी वारंट जारी करते हुए उरला थाना प्रभारी को आदेशित किया गया था .