प्रयास: बुंदेली चौकी प्रभारी का बच्चों से विशेष लगाव, नशामुक्ति के लिए लगातार प्रयास जारी
बुंदेली चौकी प्रभारी विकास शर्मा आज ग्राम कोदोपाली में बच्चों के बीच पहुँचकर उन्हे मास्क,कापी,शीश,रबर,कटर आदि देकर सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताकर राष्ट्रगान,राष्ट्रगीत आदि के बारे में बताते हुए कहा कि सुबह उठें तो सबसे पहले अपनें माता पिता के पैर छुएं,स्कूल में जब भी प्रवेश करें स्कूल की मिट्टी को प्रणाम करें यही दोनों आपके भविष्य तय करेंगे साथ ही पढ़ाई के महत्व को बताया।इसके बाद गांव के लोगों की बैठक लेकर गांव के नशा उन्मूलन के लिए समिति बनाने पर सहमत किया सभी ने एक स्वर में गांव में नशा पान पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। इसके बाद फिरगी गॉव जाकर वहाँ ग्राम समिति के युवा सदस्यों से मिला जहां गांव में नशा उन्मूलन के बनी युवाओं की टीम फर्स्ट एड बॉक्स,बैग और रस्सी कूदने के लिए रस्सी दिया ..और कहा जो भी आवश्कता होगी उसे सब मिलकर पूरा करेंगे,इसके साथ ही सायबर अपराध के बारे में जानकारी भी दिया गया ।