
फलेश मधुकर, बेमेतरा : विजय बघेल जी अंत्यवसायी वित्त विकास निगम के सदस्य बनने के बाद नवागढ़ विधानसभा के अनेकों ग्राम पंचायत में जनसंपर्क किया गया जिसमें ग्राम पंचायत करचुआ, ग्राम पंचायत मरतरा,ग्राम बंसापुर, ग्राम पंचायत सेमरिया, ग्राम पंचायत लावातरा, ग्राम पंचायत खंडसरा, ग्राम पंचायत अतरिया मे जनसंपर्क कर श्री विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित ग्रामवासी से कहा कि मुझे जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है
मैं उसमें खरा उतरकर पूरी निष्ठा से काम करुंगा तथा छत्तीसगढ़ अंत्यवसायी वित्त विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन विभाग की ओर से जन कल्याणकारी योजनाओं को बताकर उपस्थित ग्राम वासियों से कहा कि जो मुझे छत्तीसगढ़ शासन में जो दायित्व मिला है वह सब नवागढ़ क्षेत्रवासीयो का स्नेह आशीर्वाद से मिला हैग्राम करचुआ, मे महेतरू साहू ज्ञानेंद्र वर्मा, पोषण वर्मा, ग्राम मरतरा में श्री अयोध्या चंद्राकर, यशवंत साहू, टामन चंद्राकर, ग्राम बंशापुर प्रदीप पाठक,सत्यपाल चंद्राकर, सुशील चंद्राकर, ग्राम सेमरिया मोहित राम साहू, सावंत राम साहू, इतवारी विश्वकर्मा, ग्राम खंडसरा अशोक जायसवाल, योगी साहू, प्रमोद जायसवाल, डॉ दीपक जायसवाल, ग्राम लावातरा दिल हरण मानिकपुरी, पेखन लहरें, डेरहा साहू, ग्राम अतरिया गणपत साहू, संतोष गोयल सहित ग्रामों के प्रतिनिधि गण एवं ग्राम वासियों ने स्वागत किएइस अवसर पर श्री अयोध्या चंद्राकर, श्री ज्ञान दास रात्रे, श्री लक्ष्मण साहू, श्री भागवत साहू, श्री ताराचंद भास्कर, श्री तोपचंद साहू, श्री अश्वनी सोनी, श्री कन्हैया नेताम, उपस्थित रहे।