प्रदेशभर के लाखों अपंजीकृत व छोटे किसानों को योजना बनाकर सोसाइटी के माध्यम से नगद मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराने व किल्लत दूर कर लाखों किसानों राहत प्रदान करने सभापति राहुल टिकरिहा ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखकर किया निवेदन।
प्रदेश सहित बेमेतरा जिला में खेतों में डालने के लिए यूरिया की बहुत किल्लत हो रही है। जिला पंचायत सभापति एवं अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा ने इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी को पत्र लिखकर प्रदेश भर के लाखों अपंजीकृत छोटे किसानों को सोसायटी के माध्यम से नगद मूल्य पर यूरिया प्रदान करने एवं किल्लत दूर कर कालाबाजारी रोकने का निवेदन किया है। निवेदन में उन्होंने आग्रह किया चूंकि राज्य शासन लगातार यह दावा कर रही है कि उनके पास पर्याप्त यूरिया भंडारण है तो आपसे आग्रह की प्रदेश के लाखों व बेमेतरा जिला के 60 हजार अपंजीकृत व छोटे किसानों को सोसायटियों के माध्यम से नगद मूल्य पर यूरिया प्रदाय कर इन्हें राहत प्रदान किया जाय।
सभापति टिकरिहा ने पत्र में लिखा है छत्तीसगढ़ प्रदेश गांवो का प्रदेश है। जिसके आधे से अधिक जनसंख्या गॉव में निवास करती है, जिनका प्रमुख व्यवसाय कृषि है। कोरोना संकट की इस घड़ी में अर्थव्यवस्था और जीवकोपार्जन की रीढ़ कृषि कार्य निर्बाध रूप से चल रही है। किसान भाई-बहनों के समर्पण को देखते हुए प्रदेश सरकार सदैव उनके हित में कार्य कर रही है।
महोदय जी आपसे विषयान्तर्गत निवेदन है कि वर्तमान समय में खेतों में डालने के लिए किसान भाइयों को यूरिया की किल्लत हो रही है। बाजार एवं सोसाइटी में यूरिया की किल्लत होने से दुकानदार खाद को अधिक दामों में बेच रहे है, साथ ही स्टॉक कर कालाबाजारी भी कर रहे है।
बेमेतरा जिला में लगभग 1.70 लाख किसान खेती कर फसल ले रहे है, जिसमें से 60 हजार किसान अपंजीकृत है। जिन्हे बाजारों से अधिक दामों में यूरिया लेने पड़ रहे है। कृषि विभाग में पंजीकृत जिले 300 से अधिक खाद दुकानों में यूरिया की उपलब्धता नहीं है। वर्तमान समय में फसल को यूरिया की अधिक आवश्यकता है। समय में यूरिया उपलब्ध नहीं होने से किसानों को उत्पादन में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अतः महोदय जी इस विषय पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए आपसे निवेदन है कि अपंजीकृत किसानों का सोसायटी से नकद या तुरन्त पंजीयन की व्यवस्था के साथ सोसाइटी के माध्यम से यूरिया उपलब्ध कराने की कृपा करें। आप भी किसान पुत्र है किसानों की समस्या को भली भांति समझते है। हमें आशा ही नहीं वरन विश्वास है कि इस मांग को आप संज्ञान में लेकर पूरा करेंगे।
एक सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही नहीं होने पर जिला स्तरीय आंदोलन की तैयारी
जि.पं. सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने बताया कि इन मांगों को पूर्ण नहीं करने व यूरिया किल्लत दूर नहीं होने पर किसान भाइयों के साथ मिलकर जिला स्तरीय आंदोलन करने की तैयारी है। मुझे विश्वास है प्रदेश में किसान हितैसी सरकार है ऐसी नौबत नहीं आएगी। अगर ऐसी नौबत आता है तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर है।