प्रतीक्षा बस स्टैंड लखनपुर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा बसों के संचालन में हो रही दिक्कत ,प्रशासन से व्यवस्था दुरुस्त करने मांग…..
रिपोर्टर जानिसार अख्तर
मो 8319483249
लखनपुर नवनिर्मित प्रतीक्षा बस स्टैंड में अतिक्रमणकारियों के द्वारा बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर कब्जा कर लिया गया है। जिससे बसों के संचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं । साथ ही बेतरतीब खड़े वाहने दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय बस स्टाफ सुजीत चौधरी के द्वारा बताया गया कि शासन के योजना अंतर्गत बहु प्रतिक्षित बस स्टैंड का निर्माण कराकर बसों का संचालन किया जा रहा था तो वह कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अतिक्रमणकारियों के द्वारा ट्रकों व मालवाहक वाहनों को प्रतीक्षा बस स्टैंड में बेतरतीब तरीके से खड़ा करने के साथ-साथ वाटर एटीएम के समीप फुलकी फल दुकान बेतरतीब लगाया जाता है जिसके वजह से आए दिन बसों के संचालन करने में दुर्घटना भी घटित हो जाती है
साथ ही यात्रियों तथा दो पहिया चार पहिया वाहनों से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय बस स्टॉफो के द्वारा लखनपुर प्रतिक्षा बस स्टैंड के अंदर ट्रक कार, पिकअप, फोर व्हीलर तथा वाटर एटीएम के समीप ठेला गाड़ी खड़ा करने से मना करने पर उनसे लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज किया जाता है।
यह नहीं मारपीट की भी नौबत आ जाती है। जिसकी सूचना कई बार मौखिक रूप से नगर पंचायत लखनपुर व थाना को दी गई है लेकिन अब तक इन अतिक्रमणकारियों के ऊपर किसी तरह का कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
स्थानीय बस स्टाफो के द्वारा पुलिस थाना तहसील कार्यालय नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देकर प्रतीक्षा बस स्टैंड में व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई है।