ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
प्रतापपुर शहर के बांकी और पतरंगी में बहती नदी की सीना चीरकर रात में हैलोजन लाइट लगा कर कर रहे हैं रेत का अवैध कारोबार…….
प्रतापपुर : रेत का कारोबार अपने चरम सीमा पर है बरसात होने की वजह से रेत की किल्लत जबरदस्त हो रही है शहरों में निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं जिससे बालू की खपत बहुत अधिक हो गई है बांकी नदी पतंरगी नदी के संगम स्थल पर दिन मे तो छोडीए रात मे हाईलोजन बल्फ लगा कर रेत लोडिंग करवा रहे है अमबिकापुर टीपर से ले जाया जा रहा वही प्रशासन उक्त मामले को लेकर सख्त हैएस डी एम सी एस पैकरा का कहना है अवैध कारोबारीयो को छोडेगे नही