छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
प्रतापपुर /विकास खंड मुख्यालय से दुरस्थ क्षेत्र बटई मे खंड स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ

प्रतापपुर /विकास खंड मुख्यालय से दुरस्थ क्षेत्र बटई मे खंड स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें ग्रामीणों से आवेदन लेकर निराकरण किया गया
आयोजित जन संवाद मे विभिन्न विभागों के 87 आवेदन पत्र आए जिसमें कुछ आवेदनो का निराकरण किया है बाकी सभी आवेदनो के स्केन कर आनलाइन इंट्री कर समाधान किया जाएगा कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी एस डी एम सी एस पैकरा सीईवो निजामुद्दीन खान रेंजर संकृति बारले मंडल संयोजक प्रमोद गुप्ता बीआरसी रमेश शरण सिह सहीत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे