छत्तीसगढ़
प्रतापपुर मे अनुविभाग स्तरीय जन संवाद शिविर आयोजन आज

प्रतापपुर / एस डी एम प्रतापपपुर सुश्री नेताम ने बताया की कलेक्टर सुरजपुर गौरव कुमार के आदेश पर प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक | जनसाधारण समस्याओं के निराकरण हेतु अनुविभाग स्तरीय जन संवाद शिविर आयोजित किया जाना है , जिसमें आम जनता अपने किसी भी समस्या के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । समस्याओं का यथासंभव तत्काल निराकरण किया जाएगा । आम जनता ऐसे आवेदन के संबंध में जिसमें न्यायालयीन कार्यवाही लंबित नहीं | हो अथवा अनुविभाग स्तर से उच्च कार्यालय में कार्यवाही लंबित न हो आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । जन संवाद मे विकासखंड के सभी विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया है