कोरोनाछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
प्रतापपुर महीला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक नियुक्ति मे बडी चुक मुल्याकंन समिती के दो सदस्यों के बिना हस्ताक्षर कर दिया अंतिम सुची कर दिया प्रकाशित……..
प्रतापपुर /महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकाओ की नियुक्ति की इतनी जल्द बाजी थी की जनपद स्तर पर दो सदस्य जिसमे जनपद सीईवो निजामुद्दीन खान और विकास खंड चिकित्सा अधिकारी राजेश श्रेष्ठ का नाम मुल्याकन समिती मे थे लेकिन इनके बिना हस्ताक्षर महीला बाल विकास विभाग के लोग रात के अंधेरे से सुची जनपद के सुचना पटल मे चस्पा कर दिया गया है
लेकिन सवाल यह है की आखिर अंतिम दावा आपति मे दो सदस्यों की सुची मे हस्ताक्षर कयो नही है कया नियुक्ति मे सब ठीक नही चल रहा है और जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्र देव सिसोदिया से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वो फोन रिसिव नही किए