प्रतापपुर :- ना शौचालय ना पानी ना बिजली फिंटीग जर्जर है भवन फिर भी लग रहा है आंगनबाड़ी केंद्र जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने किया दरहोरा कुंडपानी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपने खर्चे पर चला रही गर्म भोजन
पोषण आहार केन्द्र मे भवन, शौचालय व किचन शेड का अभाव–
जनपद पंचायत प्रतापपुर के युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने बुधवार को ग्राम पंचायत दरहोरा के कुंडपानी मे आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में शासन से संचालित योजनाओं और पात्र हितग्राहियों से शुरू किए गए गरम भोजन गुणवत्ता की जानकारी ली। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को मिलने वाला नास्ता, मध्यान्ह भोजन, बच्चों का वजन, ऊंचाई, कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली।
इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिला एवं शिशुवती को प्रदाय किए जाने वाले रेडी टू ईट और भोजन के गुणवत्ता के बारें में आंगनवाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं से विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत की।
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 15 वर्ष से 49 वर्ष तक की एनीमिक पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन के बारे में मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूछताछ की। कार्यक्रता द्वारा बताया गया की गर्म भोजन हम लोग खुद अपने खर्च पर चलाते है जिस पर अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त किया। कार्यक्रता ने बताया की हमारा भवन काफी जर्जर जिससे बहुत परेशानी होती है एवं गर्म भोजन का समान समुह द्वारा नही देने पर खुद के व्यय पर चलाना पड़ रहा है।इस पर जनपद अध्यक्ष ने समस्या समाधान करने आश्वस्त किया। औचक निरिक्षण के दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव, सहीत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित रहे।