बड़ी खबर
प्रतापपुर को जिला नही बनाए जाने पर भाजपा का चक्काजाम।
प्रतापपुर – 75 वे अजादी के पर्व के अवसर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने चार जिलो की घोषणा की है, जिसमे मोहला मानपुर मन्द्रेगढ सारगढ बिलाईगढ़ सक्ति शामिल है, वहीं बता दें कि प्रतापपुर को नया जिला बनाने की प्रबल संभावना थी, लेकिन प्रतापपुर को जिला नही बनाया गया, जिससे कि जिला नही बनने प्रतापपुर वासीयों को निराशा हाथ लगी है,
इसी को लेकर भाजपा आज राजघराना चौक मे टायर जला कर चक्काथाम किया, और जमकर नारेबाजी करने लगे, भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे, और वही भारी संख्या मे पुलिस बल उपस्थित थी, इस दौरान लाल संतोष सिह, सुनील गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, प्रेमपाल अग्रवाल, अमबिका जायसवाल, अजीत शरण सिह सहीत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।