प्रतापपुर /,कलेक्टर जनसंवाद मे प्रतापपुर जनपद पंचायत के तीन ग्राम पंचायत के सचिवों को बदलने की मांग लेकिन नही हो रहा कार्यवाही…….

जन संवाद के आवेदन चला गया डस्टबिन मे शिक्षा मंत्री ,कलेक्टर , जिला पंचायत सीईओ अपर कलेक्टर तक हुआ सचिवों का शिकायत लेकिन अब तक कार्यवाही शून्य उपसंचालक पंचायत एव ग्रामीण विकास के उपर लग रहे है लेनदेन के आरोप
चाचीडांड 1 के सचिव को हटाने शिक्षा मंत्री से हुई थी शिकायत आखिर कौन है मेहरबान इनके उपर
प्रतापपुर / विकास खंड प्रतापपुर जन संवाद कार्यक्रम मे जनपद पंचायत प्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चाचीडांड सचिव 1अंजुम ग्राम पंचायत सेमरा कला के सचिव प्रदीप कुमार और ग्राम पंचायत बोगा सचिव जानिब खान .को पंचायत के कार्यवाही सही ढंग से नही चलाने विकास कार्य नही होने पेंशन ,राशनकार्ड मे नाम जोडना सहीत शासन द्वारा चलाए गए विकास कार्यों को सही ढंग से निर्वहन नही करने को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री , कलेक्टर ,जिला सीईओ,अपर कलेक्टर सुरजपुर को इन सचिवों को हटाने की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन सौप चुके है लेकिन इनके उपर कोई कार्यवाही नही होते दिख रहा है वही बात करे चाचीडांड 1 के सचिव की तो शिक्षा मंत्री टेकाम एक निजी दौरे पर चाचीडांड 1 पहुचे थे उस समय जनपद सीईवो निजामुद्दीन भी साथ मे तभी ग्रामीणों द्वारा सचिव को हटाने की मांग रखी थी जिस पर कार्यवाही की बात कही गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई अब देखना की जिले के कलेक्टर कया कार्यवाही करते है ग्रामीणों का कहा है की जल्द कार्यवाही नही हुवा तो जनपद का घेराव कर उगर आंदोलन करेंगे सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उप संचालक पंचायत एव ग्रामीण विकास के उपर लेनदेन का भी आरोप लगाए है