कल दिनांक 20 नवम्बर को सविता बाई कौशिक द्वारा अपने पति रिखीराम कोशरिया के खिलाफ मारपीट किये जाने की शिकायत की गई थी, आज कार्यवाही हेतु पति को थाना लाया गया। पूछताछ दौरान मार्मिक घटना सामने आई, दरअसल दंपत्ति का डेढ़ साल का पुत्र है जिसके लिए नए कपड़े न होने के कारण पति पत्नी में विवाद हुआ, गरीबी झेल रहा पति तंगी के कारण कपड़े लेने में असमर्थ था अतः आवेश वश पत्नी को थप्पड़ मार दिया। पूरी घटना सुनने पश्चात थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर द्वारा पति पत्नी को स्टाफ के साथ कपड़ा दुकान भेजा गया परंतु दुकानें बन्द रहने के कारण 1500 रुपये बच्चे के कपड़े लेने हेतु प्रदान किया। जिसके पति -पत्नी खुश हो कर अपने घर गए व झगड़े को वही खत्म कर दिया ।
वही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रवि वर्मा ने कहा कि लोग पुलिस की छोटी सी गलती को बहुत बड़ा बना देते है । लेकिन जब वही पुलिस कोई अच्छा काम करती है तो उसकी बात करने वाला कोई नही रहता । थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर व उन्की टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया है मैं माननीय राज्यपाल व एस पी महोदय को पत्र लिख उनके सम्मान की मांग करूँगा