
मिथलेश निषाद मुबंई :- बॉलीवुड और साउथ की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 30 अक्टूबर को उनके घर शादी की शहनाई बजेगी। काजल इंटीरियर उद्यमी गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी से कुछ दिन पहले काजल ने अपने होने वाले मंगेतर के साथ पहली बार फोटो शेयर की और
इस दौरान काजल और गौतम ट्रडिशनल ड्रेस पहने हुए दिखे। गौतम ने इस मौक़े के लिए काले रंग का लम्बा कुर्ता और पजामी चुना तो काजल ने नीले रंग का कुर्ता और शरारा चुना। दोनों काफ़ी ख़ुश लग रहे हैं। काजल ने इन तस्वीरों के जरिए फैन्स और लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं ।
काजल और गौतम की शादी को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों की शादी मुंबई में ही होगी। जिसमें परिवार और क़रीबी दोस्त ही शामिल होंगे। काजल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शादी के फंक्शंस को प्राइवेट और कम रखा गया है।
काजल ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने एक नोट लिखकर बताया कि शादी के बाद भी फ़िल्मों में कंटिन्यू काम करेंगी । शादी के एलान के बाद काजल ने अपनी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी का लुत्फ़ उठाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आईं।