पुरातत्व विभाग की जुबानी वादा के साथ सिरपुर में मजदूरों का हड़ताल खत्म, तीन दिन के भीतर ही मजदूरों को वापस काम पर नहीं बुलाया तो राजधानी होगा बड़ा आंदोलन जाएगा:- राकेश सिंह बैस
लुकेंद्र साहू, सिरपुर महासमुंद
सिरपुर: पुरातत्त्व विभाग में काम करने वाले मजदूरों का करीब दस दिनों लगातार हड़ताल जारी था। आए दिन क्षेत्रीय नेता, प्रांतीय नेता इन मजदूरों से मिलने आते रहे और आश्वासन दिलाते रहे लेकिन इन दस दिनों के बीच में कोई भी कार्रवाई ना शासन के द्वारा और ना ही प्रशासन के द्वारा की गई । अंततः आज मजदूरों से मिलने प्रदेश मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह बैस आए और त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए, आला अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उनसे चर्चा की और इन तीन दिनों के भीतर ही काम पर बुलाया जाए ऐसी चर्चा की और साथ ही जुबानी वादा के साथ साथ ज्ञापन भी सौंपा ।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
श्री राकेश सिंह बैस ने अधिकारी और ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा है कि ये सब ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से इन मजदूरों को विगत 1 महीने से घर पर बैठा दिए हैं जिसके कारण हड़ताल करने पर मजबुर हो गए हैं। ये मजदूरों के साथ अन्याय कर रहे हैं, ये हम नहीं होने देंगे क्योंकि बिना काम के मजदूर कैसे रहेंगे, कैसे अपने परिवार का पेट भरेंगे?? इसका जवाब हैं तो दे दें। आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बुधवार तक इनको काम पर नहीं बुलाते हैं तो पुरातत्व विभाग के हेडक्वार्टर रायपुर के सामने धरने पर बैठ जाएंगे और इसका जिम्मेदार खुद विभाग होगा और विभाग को जवाब भी देना होगा ।
आरोपों को बताया निरर्थक
काम से निकालने और मिलीभगत जैसे आरोपों को निरर्थक और बेबुनियाद बताते हुए इंजीनियर सिंह ने कहा कि इनका हड़ताल पर बैठ जाना अवैध है इस टेंडर प्रक्रिया केंद्र से होता होता है जैसा आदेश आता हम पालन करते हैं । ना ही हमारी किसी साथ मिलीभगत नहीं है। वहीं मामला को गंभीरता से लेते हुए विभाग के अधिकारियों द्वारा मजदूरों को 3 दिन के अंदर काम पर बुलाया जाएगा ऐसी जुबानी वादा किया है और साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि और पावती भी दिया गया ।
हड़ताल समाप्ति की घोषणा
जब संतुष्टि पूर्ण अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया तब राकेश सिंह बैस द्वारा इस हड़ताल का समाप्त करने की घोषणा की।
उक्त मौके पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक ) के प्रदेशाध्यक्ष श्री राकेश सिंह बैस, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक ) के जिलाध्यक्ष संत लाल बारीक, मजदूर संघ क्षेत्रीय अध्यक्ष दीपक साहू, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राजेश ठाकुर, उपसरपंच भरत लाल साहू, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि लोकनाथ ध्रुव, रामचन्द् धीवर, यादराम यादव, पूरन ध्रुव, चरण ध्रुव, बिसहत सेन व महिलाओं सहित अन्य काम करने वाले मजदूर उपस्थित थे।