पीएम मोदी ने डाला है समझकर 14 लाख कर दिए खर्च, पढीए अलग खबर

सरगुजा /राष्ट्रीय बागवानी निर्माण योजना के तहत पैक हाउस बनाने उद्यान विभाग से काम खत्म होने के बाद बतौर अनुदान मिलने थे 2 लाख, कर्मचारी की इस बड़ी चूक से बैंक के उड़े होश, रुपए वसूलने जनपद सदस्य (BDC) के घर का चक्कर लगाने को विवश हैं बैंक अधिकारी
अंबिकापुर. निजी बैंक के एक कर्मचारी की गलती से जनपद सदस्य (बीडीसी) के खाते में 2 लाख की जगह 20 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। बैंक प्रबंधन को जब यह जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए। वे तत्काल बीडीसी (BDC) के घर पहुंचे, उन्होंने पूरी बात बताते हुए बाकी के 18 लाख रुपए मांगे।
इधर बीडीसी ने उक्त राशि में से 14 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। उसने मात्र 6 लाख रुपए ही बैंक को वापस किए। जनपद सदस्य का कहना है कि उसने सोचा कि केंद्र सरकार की किसी योजना के तहत उसके खाते मेंं 15 लाख रुपए आए होंगे सोचकर उसने इतनी बाड़ी रकम निजी काम में खर्च कर दिए। बहरहाल बैंक को अब अपनी इस गलती के लिए जनपद सदस्य के घर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
अंबिकापुर शहर में संचालित इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। उसने लुंड्रा क्षेत्र के असकला निवासी जनपद सदस्य जगेश्वर सिंह के खाते में 2 लाख रुपए की जगह 20 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
जनपद सदस्य ने इसमें से 14 लाख रुपए यह समझकर निजी कार्यों में खर्च कर दिए कि पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही किसी योजना के तहत उसके खाते में इतने रुपए डाले गए होंगे।
इधर बैंक प्रबंधन को जब इस बात की खबर हुई तो वे दौड़े-दौड़े जनपद सदस्य के घर पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। जनपद सदस्य ने 20 लाख रुपए में से बचे 6 लाख रुपए तो वापस कर दिए लेकिन बाकी बचे 12 लाख रुपए के लिए बैंक प्रबंधन को चक्कर लगाना पड़ रहा है।
अनुदान के मिलने थे 2 लाख रुपए दरअसल जनपद सदस्य ने राष्ट्रीय बागवानी निर्माण योजना के तहत पैक हाउस बनवाने उद्यान विभाग में आवेदन किया था। विभाग की ओर से काम स्वीकृत किया गया।
2 लाख रुपए काम शुरु होने पर दिया गया और काम खत्म होने पर अनुदान के रूप में 2 लाख रुपए मिलने थे। उद्यान विभाग की ओर से इंड्सइंड बैंक द्वारा कुछ दिन पूर्व जनपद सदस्य के खाते में ये रुपए डाले गए लेकिन गलती से इतनी बड़ी चूक हो गई।