पीएम मोदी ने किसानों को मुसीबत के कुएं में धकेला, राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तीखा हमला
किसानों (Farmer) के कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और एपीएमसी (APMC) के बिना किसान मुसीबत में हैं और प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को इसी मुसीबत में धकेल दिया है.
राहुल गांधी ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब पीएम मोदी ने पूरे देश को इसी कुएँ में धकेल दिया है’. उन्होंने कहा, ‘ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है’.
कृषि कानूनों को स्वीकार करना, किसानों के साथ विश्वासघात
मालूम हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि कानूनों के लागू होने के बाद से ही केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इससे पहले भी वो किसानों की मांग को न मानने को लेकर कई बार मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार कर चुके हैं. हाल ही में किए गए एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा था, ‘काले कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना, भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघात होगा’.
बता दें कि राहुल गांधी ‘हर भारतीय के टीकाकरण’ के मुद्दे पर भी भाजपा और केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठा चुके हैं. गुरुवार को एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा था, ‘पीएम कहते हैं सभी को वैक्सीन मिलेगा. बिहार चुनाव में बीजेपी कहती है सभी को फ्री वैक्सीन मिलेगा. अब, सरकार कहती है कि कभी नहीं कहा कि सभी को वैक्सीन मिलेगा. वास्तव में प्रधानमंत्री का इस मुद्दे पर क्या स्टैंड हैं?’ मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने घोषणापत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने पर सभी को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.