रायपुर राजधानी के पश्चिम विधानसभा के निवासी पारेश्वर बाघ निशुल्क भाप मशीन वितरण कर रहे है बता दें कि पारेश्वर बाघ पेशे से वकील है कोरोना और लॉकडाउन में उन्होंने लोगों को भाप मशीन बांटना शुरू किया। वे अब तक 500 से ज्यादा लोगों को भाप मशीन बांट चुके हैं।उनके इस प्रयास की सराहना क्षेत्र में हो रही है।लोगों ने बताया कि पारेश्वर बाघ से संपर्क कर कोई भी व्यक्ति चाहे वह मध्यम वर्गीय हो गरीब हो भाप मशीन ले सकता है। पारेश्वर बाघ का कहना है कि मैं अपनी आत्म संतुष्टि के मदद कर रहा हूं।
उन्होंने बताया की जब तक सामर्थ्य है वे लोगों की सेवा और मदद करते रहेंगे कही न कही ये दूसरे लोगों के लिए एक उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं कि अगर आपका हौसला बुलंद है तो कोई भी ताकत या परेशानी आपको नहीं रोक सकती। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में कोर्ट बंद है। बावजूद उन्होंने हार नहीं माना और समाज के लोगों के लिए मिसाल पेश की है कि मदद करने के लिए नेक दिल और नियत होनी चाहिए।