BIG BREAKING: कुछ लोगों ने दो किन्नरों को पीटा और काटे उनके बाल, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कुछ लोगों ने दो किन्नरों से मारपीट की। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी नूह और विजय किन्नरों के बाल काटते नजर आ रहे हैं। ट्रांस राइट्स एक्टिविस्ट बानो के मुताबिक यह घटना 7 अक्टूबर की है। आरोपियों ने किन्नरों को धमकाने के लिए उनसे मार-पीट का वीडियो चार वॉट्सऐप ग्रुपों में शेयर किया था। वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले उन्हें बेरहमी से पीटा गया। घटना के बाद किन्नर इतना डर गईं कि वे इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं गईं। केवल एक पीड़ित का ही पता चल सका, दूसरी ने आरोपियों के डर से शहर छोड़ दिया है। (eunuchs beaten)
दरअसल, किन्नरों के बाल काटे जाने का ये वीडियो उनके अधिकारों के लिए लड़ने वाली सोशल एक्टिविस्ट ग्रेस बानो ने शेयर किया है। इसमें एक किन्नर बैठी हुई है। एक आदमी दूसरी किन्नर के बाल ब्लेड से काट रहा है। उसकी आंख सूजी हुई है। वह कह रहा है कि ये मर्दों से पैसे वसूलती थी। हमें इनके साथ क्या करना चाहिए।
इसके बाद आरोपी दूसरी किन्नर की ओर इशारा कर ताना मार रहा है- अब सब खत्म। तुम अब ज्यादा अच्छी और खूबसूरत लग रही हो ना? 19 सेकंड का यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। तमिलनाडु साउथ जोन आईजी असरा गर्ग ने बताया कि आरोपी और किन्नरों के बीच अच्छीखासी जान पहचान थी। इनमें से एक कपल रिलेशनशिप में भी रहा, लेकिन बाद में वे अलग हो गए थे। (eunuchs beaten)
- RAIPUR BREAKING: दाल मिल के मालिक ने किया, श्रमिक के मौत से खिलवाड़, सड़क हादसे की आड़ में मिल दुर्घटना को छुपाने का आरोप…
- CG Crime: घर में थी लड़की अकेली, उपसरपंच ने हत्या की धमकी देकर किया रेप…
- सुरक्षा पर सवाल: रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील वीडियो पोस्ट कर मचाई सनसनी, जब पुलिस ही न हो महफूज़, कौन करेगा हिफाज़त? रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक!
- CG Police Transfer: 24 थाना प्रभारियों का हुआ फेरबदल, SSP ने किया जारी, देखे लिस्ट…
- CG News: पटवारी को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार…