
दंतेवाड़ा।बारसूर रविवार को अनंत 9वी होने के पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बारसूर सातधार इन्द्रावती नदी में किया जाएगा। इसको लेकर गणेश मंदिर व गणेश पंडालों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को गाजे-बाजे के साथ गणपति महाराज विदा हो जाएंगे।
गणेश चतुर्थी के दिन भक्तगण गणपति प्रतिमाओं को पूजा-अर्चना के साथ घरों व पंडालों में स्थापित करते हैं। इसके बाद रोजाना प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के साथ-साथ आरती की जाती है। पंडालों में रोजाना धार्मिक आयोजनों भी किया गया। शनिवार को सभी पंडालों में भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पहुंच प्रसाद ग्रहण किया।
रविवार को अनंत नवमी के दिन गणेश प्रतिमाओं को बारसूर के सातधार इन्द्रावती नदी में विसर्जित किया जाएगा। श्री गणेश परिषद समिति शहीद चौंक बारसूर के पदाधिकारी विरेन्द्र नाग ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 4 बजे से ही बारसूर-चित्रकोट रोड स्थित गणेश मंदिर में धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो जाएंगे।
इसमें गणपति का विशेष स्नान, श्रृंगार के साथ-साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद सुबह 9 बजे परिषद के पदाधिकारी प्रतिमा वाहन में रखकर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान गणेश मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण अपने घर व पंडाल में स्थापित की गई प्रतिमाओं को छोड़ जाते हैं। इन्हें श्री गणेश परिषद के पदाधिकारी सातधार इन्द्रावती नदी में ले जाकर प्रतिमाओं का विधि विधान से विसर्जन करेंगे।