परसदा के गौठान में कृषि औजारों की पूजा कर मनाया गया हरेली पर्व……
..
नवापारा राजिम ।ग्राम परसदा के गौठान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रतिराम साहू के मुख्य आतिथ्य में नांगर कृषि औजारों के साथ कृष्ण भगवान का पूजन कर हरेली पर्व उत्साह के साथ मनाया गया जहां ग्राम पंचायत के सरपंच महेश्वरी साहू के साथ सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं गौठान समिति के अध्यक्ष टिकेश्वर यादव तथा महिला समूह के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे |
हरेली पर्व के अवसर पर रतिराम साहू ने उपस्थित लोगों को बधाई शुभकामना देते हुए कहा कि यह हमारे ग्रामीण अंचल का प्रथम पर्व है और इसी हरेली पर्व के बाद ही लगातार सभी पर्वों की शुरुआत होती है हरेली पर्व हमारे कृषि कार्य से संबंधित पर्व है नांगर हल के माध्यम से धान की बोनी रोपाई मताई ब्यासी कार्य हरेली पर्व के पूर्व ही समाप्त कर फिर नांगर एवं अन्य कृषि औजार को धोकर पूजा कर रख देते थे लेकिन अब समय प्रकृति में बदलाव आ चुका है जैसे कि इस वर्ष अभी भी बारिश नहीं होने से कृषि कार्य पिछड़ा हुआ है रतिराम साहू ने आगे कहा कि गौठान नरवा गरवा घूरवा बाड़ी सुराजी योजना हमारे कृषि ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है जो पुराना परंपरा है जो धीरे-धीरे छिन्न होते जा रहा था उसको पुनः मूर्तरूप देने ताकि पुराना परंपरा ग्रामीण व्यवस्था बना रहे इसलिए कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने हमारे छत्तीसगढ़ के सभी तीज त्योहारों पर अवकाश घोषित किया है पिछले वर्ष इसी हरेली पर्व से ही गोधन न्याय योजना लागू किया गया था आज गौठानों में हरेली पर्व मनाने का मतलब यही है कि गौठानो के माध्यम से गायों का संरक्षण संवर्धन के साथ साथ महिला समूह के द्वारा कंपोस्ट खाद तैयार कर सब्जी बाड़ी मशरूम उत्पादन मुर्गी पालन जैसे और विभिन्न तरह के व्यवसाय कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो सके |
कार्यक्रम को सरपंच महेश्वरी साहू, पूर्व जनपद सदस्या डिगेश्वरी वर्मा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि तिलक साहू गौठान समिति अध्यक्ष टिकेश्वर यादव रमेश वर्मा उपसरपंच महेंद्र वर्मा योगेश यादव पप्पू साहू कैलाश साहू फुलेश्वरी साहू ज्योति तारक रामकुमार हिरवानी सरिता वर्मा त्रिवेणी साहू पुष्पा साहू तारामती साहू मीना साहू हरीशचंद्र साहू विनोद सेन मोहन यादव दीपक तारक द्वारिका साहू गिरजा यादव रामबाई, बिसाहिन आदि लोगों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे |