
प्रतापपुर / पनिका जाति समुदाय के सामाजिक एवं शैक्षिक जीवन स्तर में बेतरतीब होती जा रही गिरावट पर चिंतित विशालकाय समाज के शुभचिंतकों की आवश्यक सभा अग्रसेन भवन प्रतापपुर मे आयोजित की गई जिसमें जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम और वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता सुनील गुप्ता अतिथी के रुप मे शामिल हुए दोनो अतिथियों ने समाज के उत्तथान के लिए शिक्षा आवश्यक है जिससे प्राप्त करके ही कोई समाज आगे नही बढ सकता है इसदौरान पनिका समाज के संभाग स्तर के लोग उपस्थित थे