
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ द्वारा रकम का सौ गुना ब्याज वसूलने का नोटिस देने का मामला
पीड़ित परिवार के लोगो ने क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू, आवास संघ के संचालक विधायक सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स अमर पारवानी सहित पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी को सौंपा ज्ञापन मदद नहीं मिली तो हो जायेंगे बेघर
41 साल पहले 1980 में 16 परिवार ने छग राज्य सहकारी आवास संघ से लिया था कर्ज
नवापारा राजिम :- नवापारा के सिंधी कॉलोनी जिसे इंदिरा कालोनी के नाम से जाना जाता है. यहाँ निवासरत 16 परिवार ने आज से 41 साल पहले 1980 में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ मर्यादित से मकान बनाने के लिए कर्ज लिया था. यह कर्ज मिट्टी गिटटी सीमेंट एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए 6650 रूपये से लेकर 40 हजार रूपये तक था. अर्थात किसी ने 6650 रूपये कर्ज लिया था किसी ने 10 हजार, किसी ने 20 हजार और किसी किसी ने 40 हजार तक कर्ज लिए थे. पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया की बकायदा किस्त की अदायगी भी इनके द्वारा की जा रही थीं. वहीँ किस्त की राशि को जमा करने के बाद भी किसी किसी को आधी अधूरी रशीदें दी तो अनेको को रशीदें ही नहीं दी जा रही थीं. बीच बीच में इन्हे रूपये जमा करने का नोटिस इन्हे मिलता रहा. ज्ञात हो की ये सभी पीड़ित परिवार के लोग छोटा मोटा धंधा खोलकर अपने परिवार का गुजर बसर करते हुए ऐसे कर्जो का किस्त अदायगी भी करते चले आ रहे है. अब इन्हे एक मुस्त नोटिस रूपये जमा करने का मिला है. जानकारी के मुताबिक जो व्यक्ति 40 हजार का कर्जा लिया है. उन्हे ब्याज सहित 35 लाख रूपये का नोटिस मिला है. इन्ही में से जियेंद्र राय उन्हें भी 20 हजार रूपये के कर्ज के बदले 25 लाख 92 हजार 1 सौ 67 रुपये का नोटिस देते हुए 20 सितंबर 2021 तक पटाने का आदेश हुआ है. मिस्कीन राय जो मात्र 6हजार 650 रूपये का कर्ज लिया था उसे 13 लाख जमा करने का नोटिस मिला है. आश्चर्य करने वाली बात हो की लगभग कर्ज लिए 16 व्यक्तियों को इसी तरह का नोटिस प्राप्त हुआ है. किसी को 30 लाख, किसी को 25 लाख, किसी को 35 लाख. इस तरह का नोटिस मिलने से समाज के लोगों का नींद हराम हो गया है, नोटिस मिलते ही समाज के लोगों ने गत दिनों पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू को ज्ञापन देकर अवगत कराते हुए इस प्रकरण का निराकरण करने की मांग की है.साथ ही मीडिया के माध्यम से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आवास संघ के संचालक मंडल में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा से इस मामले पर न्यायसंगत न्याय दिलाने की मांग की है.