रायपुर। निगम मंडल की पहली सूची में जारी कर दी गई है। सूची में 32 लोगों के नाम शामि हैं। रायपुर संभाग से 14 नेताओं को जगह मिली है।सरगुजा संभाग से चार नेताओं को जगह मिली है। बिलासपुर संभाग से चार नेताओं को जगह मिली। दुर्ग संभाग से भी चार नेताओं को जगह मिली।
बस्तर संभाग से 6 नेताओं को मिली जगह। कुलदीज जुनेजा को हाउसिंह बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया
राजीव वन विकास निगम के चेयरमैन बने देवेंद्र बहादुर
गिरीश देवांगन-मिनरल डेवलेपट मैंट कॉर्पोरेशन
रामगोपाल अग्रवाल-स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन
शैलेंद्र नितिन त्रिवेदी- बुक कॉर्पोरेशन
किरणमयी नायक-चैयरमैन-राज्य महिला आयोग
करुण शुक्ला-चैयरमैन-समाज कल्य़ाण बोर्ड
सुरेंद्र शर्मा-चेयरमैन-राज्य कृषक कल्याण परिषद
सुभाष धुप्पड़-चेयरमैन-RDA
चंदन कश्यप-चेयरमैन-हस्तशिल्प विकास बोर्ड
बैजनाथ चंद्राकर-चेयरमैन- STATE CO-OPERATIVE BANK(APEX)
राजेंद्र तिवारी-चेयरमैन-खादी और विलेज इंडस्ट्री बोर्ड
अरुण वोरा-चेयरमैन-स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन
पदमा मनहर-सदस्य-SC कमीशन
MR निषाद-चेयरमैन-मछुआ कल्याण बोर्ड
कल्पना सिंह-सदस्य-समाज कल्य़ाण बोर्ड
नीता लोधी-अंत्यावासी सहकारी वित्त एवं विकास निगम
महंद सुंदर दास-चेयरमैन-स्टेश गऊ सेवा आयोग
थनेश्वर साहू-चैयरन स्टेट बैकवर्ड क्लास कमीशन
धनेश पाटिला-चेयरमैन-अंत्यावासी सहकारी वित्त एवं विकास निगम
राजकुमार दीवान-वाइस प्रेसिडेंट-SC कमीशन
राजकुमारी दीवान-वाइस चेयरपर्सन-SC कमीशन