नारायणपुर | जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही अनियमितता थमने का नाम ही नही ले रही है ताजा मामला नारायणपुर के ग्राम पंचायत रेमावण्ड का सामने आया है|
दरअसल, लगातार पीएम आवास योजना में हो रही अनियमितता की आवाज उठा कर प्रशासन के सम्मुख रख उसके निवारण हेतु अपील बस्तर सेना अबूझमाड़ रौशन ठाकुर के द्वारा की जा रही हैं।
जिसके परिणाम स्वरूप कई स्थानों पर अपूर्ण आवास पूर्ण भी नही हुए है व इस सम्बंध में लगातार खबरें भी प्रकाशित हुई है|
बस्तर सेना अबूझमाड़ के कार्य से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत रेमावण्ड के कुछ ग्रामीणों ने अपने गाँव मे पीएम आवास में हुए अनियमितता की जानकारी सेना अध्यक्ष रौशन ठाकुर को दी।
जिसे देखने रेमावण्ड पंचायत पहुचें सेना अध्यक्ष ने बताया कि मलिंगनार के मोती राम सलाम का मकान पिछले तीन चार वर्षों पहले स्वीकृत किया गया था जिसे पंचायत के द्वारा ठेकेदार को बनाने हेतु दे दिया गया था परन्तु आज तक यह नहीं बना है|
जानकारी के अभाव में बेचारे ग्रामीण भी कही फरियाद करने नहीं जा पा रहे हैं उन्होंने कहा इस गाँव मे सिर्फ यही नहीं अनेकों आवास हैं जिनमे अनियमितताएं हुई है|
मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि इस गाँव तक पहुंच कर जांच कर इन मकानों को पूर्ण करावें जिससे केंद्र सरकार की इस मेहती योजना का उचित लाभ ग्रामीणों को मिल सके|
इस सम्बंध में जब हमने नारायणपुर के असिस्टेंट इंजिनियर रीतेस हीरवानी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अधिकारी से बात की तो उन्होंने पहले कहा कि अभी ये ख़बर मुझे कुछ दिन पूर्व ही सरपंच के माध्यम से मिला हैं।
पूछने पर उन्होंने कहा कि सम्बंधित पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा बैठक कर बेनूर भाटपाल के सोमजी सलाम को कार्य करने को दिया गया जो की उसके द्बारा कार्य को सही तरीके से नही किया गया अब उसके विरुद्ध एफआईआर करने व उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की भी बात हुई हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना मे अनिमियतता बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व आवास मित्रो पर हो सकती है कार्यवाही।
बता दे कि आवास मित्रो के द्वारा बिना लाऐसेंसी ठेकेदारों को कमीशन मे काम देकर गुणवक्ताहीन मकानों को बनाया जाता है।
जिसे स्थनीय भाषा मे पेटी ठेकेदार कहा जाता है ।
पेटि ठेकेदार ने कैमरा के सामने आने से साफ किया इन्कार।
पेटी ठेकेदार का कहना हैं कि उसने इस्से पूर्व कभी आवास कार्य नही किया हैं।
बडा ही लाजमी है कि सरकार सभी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश करती है।
लेकिन कई भ्रष्टाचार अफसर गरीबों के चंद रूपयो के लिए अपने ईमान को भी बेंच देते है…
सेना अध्यक्ष रौशन ठाकुर का कहना हैं कि नारायणपुर जिला मे तमाम योजनाओं मे अरबो रूपये आते है चाहे वह राजस्व विभाग हो या ग्रामीण पंचायत विभाग हो या उद्योग विभाग या उद्यान विभाग हो या वन विभाग या हो लोकनिर्माण विभाग या कृर्षि विभाग आदि तमाम विभागों में जनता जनार्दन के लिए अरबो रूपया आता हैं। पर कार्य को भ्रष्टाचार और बंदरबांट जैसा कराया जाता हैं।
तभी तो आम जनता को…तमाम योजनाओ का लाभ नही मिल पाता….और तो और आदतन भ्रष्टाचार अफसरें अपने आपको सफेदपोश मे ढकने मे माहिर होते है… ।
और सिर उठाकर चलते है लेकिन जब भ्रष्टाचार के सफेद नकाब को उतरा जायेगा है।
आवास मित्र और पेटी ठेकेदार मिलकर हितग्राहियों का आवास मकान को बनाते है गुणवक्ताहीन।
जिला के कई मकान अधुरा हैं।बहुतो का राशि भी हितग्राहियों के खाते से निकाला भी गया है ।
कुछ का काम बीच में अटका पड़ा है तो कई योजना राशि नहीं मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं करवा पा रहे हैं।
आवास मकान अधुरा पडा है हितग्राहियों को लाभ नही मिल रहा है मकान पुरा होते खंडर में तब्दील होते जा रहा हैं।
हितग्राहियों को कहां से योजना का लाभ मिलेगा..।
बैंक प्रबंधक व आवास मित्रो की मिली भगत से हितग्राहियों की निजी खाता को लाक करना आवास मकान का पैसा आहरण न करने देना कहीं न कहीं मिली भगत को दर्शाता हैं।
बस्तर सेना अबूझमाड़ और हितग्राहियों के संग भ्रष्ट कर्मचारियों के ख़िलाफ़ जल्द जिला माहामहीम कलेक्टर को ज्ञापन देने व भ्रष्टकर्मचारियों को तत्काल निलंबित की मांग के साथ धरना देगी।