नारायणपुर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान अन्तर्गत पर्यटन स्थल बिजली डैम (खैराभाट) में चलाया गया स्वच्छता अभियान
सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान अंतर्गत ज़िला कलेक्टर धर्मेश साहू और मुख्य कार्यपालन अभिकारी ज़िला पंचायत पोषण लाल चंद्राकर के निर्देशन में पर्यटन स्थल बिंजली डैम (खैराभाट) में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पर्यटन स्थल के पास गार्डन की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया, इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी ने फावड़ा उठाकर हैंड पम्प के पास नाली निर्माण में सहयोग किया और अनावश्यक कचरे को ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर साफ सफाई कर सिंगल यूज प्लास्टिक के हानि और बीमारियों से बचने के लिये स्वच्छता को जीवन मे महत्त्व देने की अपील की गई। इस पूरे कार्यक्रम में सरपंच श्री अंकालू दुग्गा, सचिव सकेश्वर रावटे, एपीओ रामेश्वर जायसवाल, मिश्रा सर, रंजीत सिंह, जीवन लाल, आशुतोष हलदर, रमेश करंगा उपस्थित थे।