
नवापारा राजिम :- स्थानीय गोबरा नवापारा तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ लखेश्वर किरण को तहसीलदार के रूप में पदोन्नत किया गया. यह पदोन्नति उन्हें उनकी कार्य कुशलता व सरल सहज़ छवि को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव शत्रुहन यादव ने दी. साथ ही उन्हें वर्तमान में स्थापित नवापारा तहसील में ही यथावत रखा. अपनी पदोन्नति पर तहसीलदार लखेश्वर किरण शासन प्रशासन का आभार जताते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहाकि जनता के सेवा के लिए उनसे जितना प्रयास हो सकता है वे जरूर करेंगे. ज्ञात हो की तीन वर्षो से तहसीलदार लखेश्वर किरण गोबरा नवापारा तहसील में पदस्थ है और काफ़ी सक्रियता के साथ काम कर रहे है. दो बार के कोरोंना काल के भयावह मंजर के बीच अनेको महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन तहसीलदार श्रीकिरण ने एक कुशल व जिम्मेदार प्रसाशनिक अधिकारी होने का परिचय दिया था. यह इसी का परिणाम है की आज उन्हें प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार से तहसीलदार के रूप में पदोन्नति मिली है. वही उनके पदोन्नत होने पर नवापारा सहित अंचल से उनके शुभचिंतको ने बधाई प्रेषित की.