RJ NEWS के खबर का बडा असर आखीर कार हटे लापरवाही करने वाले सुरजपुर वनमंडलाधिकारी एस डी वो व लापरवाह रेजर प्रेमचंद मिश्रा पढ़िए पूरी खबर……

RJ NEWS के खबर का बडा असर आखीर कार हटे लापरवाही करने वाले सुरजपुर वनमंडलाधिकारी एस डी वो व लापरवाह रेजर प्रेमचंद मिश्रा प्रतापपपुर वनपरिक्षेत्र का है मामाला
RJ NEWS ने लगातार खबर चला के 10 जुन को मिले नर हाथी के शव मिलने व हाथी दांत के गायब होने पर लापरवाही करने वाले वनमंडलाअधिकारी सुरजपुर साहु एस डी वो लकडा और वन परिक्षेत्राधिकारी प्रेमचंद मिश्रा को तत्काल पद से हटाने का आदेश करते हुए वनपाल वनरक्षक को निलबिंत कर दिया जिसके बाद से ही ऐ अधिकारी अपना पद नही छोड रहे थे जिसको लेकर RJNEWS ने लगातार खबर चलाया था अब जाके इसका असर हुवा है और इन अधिकारियों ने पद छोडा है
वर्तमान मे वनमंडलाधिकारी के पद पर सुरजपुर एस डी वो बीएस भगत को प्रभारी डिएफवो तो मेवालाल पटेल को प्रतापपुर का प्रभारी वनपरिक्षेत्राधिकारी बनाया गया एस डी वो का प्रभार किसे दिया गया है वो अभी अज्ञात है।