नवापारा राजिम 06सितंबर। अंचल में व्यवसायिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध नवापारा शहर ग्रीन सिटी की ओर तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। राजिम पुल से लेकर इंदिरा मार्केट जाने वाले रास्ते पर लगाये गये कदम के पेड़ की ऊंचाई 25 से 30 फीट तक हो गई हैं। हरे भरे पत्तों के साथ झूमती,लहराती हुई हवाओं के झोंकों से इन पेड़ो का दृश्य अत्यंत रमणीय लगता है। दूसरी ओर शहर में तेज रफ्तार से चल रहे भर भर की आवाज व कोलाहल से मोटर गाड़ियों के प्रदूषण पर यह लगाम लगाने का काम कर रही हैं। वैसे भी पेड़ पौधे ना सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं बल्कि मानव जीवन को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उल्लेखनीय है कि लगभग तीन साल पहले तत्कालीन पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने सड़कों के किनारे पेड़ लगाने की मुहिम छेड़ रखी थी। उनका एक सपना था नवापारा नगर को ग्रीन सिटी बनाने का । जो अब फलीभूत व साकार होता दिखाई दे रहा है ।
उन्होंने ग्रीन सिटी के तहत बड़ी संख्या में पौधा लगाए थे। वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी द्वारा इन्हें संरक्षण , संवर्धन व सुरक्षा प्रदान किया गया जिसके तहत ये पौधे अब बड़े होकर पेड़ बनकर वर्तमान में लोगों को ना सिर्फ छाया दे रहे हैं बल्कि स्वस्थ जिंदगी देने का काम भी कर रहे हैं। इस पेड़ के पत्ते चौड़ी एवं मजबूत होते हैं नतीजा इनके नीचे घनघोर छाया होती है। यहां का दृश्य देखने से ग्रीन सिटी का एहसास होता है। इसी तरह से शहर भर यदि इन हरे-भरे पेड़ों का जंगल बन जाए तो पूरे प्रदेश में ग्रीन सिटी के नाम से विख्यात होगी। जैसे कि इन्हें प्रयाग भूमि के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है यदि बाकी जगहों पर भी इसी तरह से पेड़ लगाने की योजना बनाई जाए और उन्हें पोषित किया जाए तो शहर का दृश्य कुछ अलग होगा।