नवापारा मे भामाशाह साहू सदभाव सेवा समिति के सदस्यों ने व्यापक रूप मे चलाया मास्क वितरण कार्यक्रम..

हजारों मास्क आमजनों को वितरित कर मास्क नियमित रूप से लगाने की अपील की
मास्क वितरण कार्यक्रम मे पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व थाना प्रभारी बोधन साहू भी हुए सम्मिलित
संस्था की जमकर तारीफ की, संस्था के यह कार्य उल्लेखनीय व अनुकरणीय है……पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी
नवापारा राजिम :- स्थानीय भामाशाह साहू सदभाव समिति द्वारा नगर पालिका कार्यालय के सामने व्यापक रूप मे मास्क वितरण किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने बिना मास्क के चलने वाले लोगो को मास्क वितरित कर उन्हें जागरूक किया।
कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान करने पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व नवापारा थाना प्रभारी बोधन साहू भी पहुंचे और दोनों ही जिम्मेदारो ने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर मास्क वितरण कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व टीआई बोधन साहू ने भामाशाह साहू सदभाव सेवा समिति की जमकर तारीफ करते हुए इस कार्यक्रम को एक अनुकरणीय पहल बताया।
पालिका अध्यक्ष मध्यानी ने कहाकि वह इस संस्था के कार्यों से काफ़ी प्रभावित हुए है और यही वजह है की यह संस्था नगर को स्वच्छता मिशन के लिए गठित ब्रांड अम्बेसडर की सूची मे शामिल है। संस्था की ओर से अध्यक्ष मोहन मानिकपन ने कहाकि भामाशाह साहू सदभाव सेवा समिति नगर के अंदर सामाजिक व साहित्यिक कार्यों के क्षेत्रो मे अग्रणी होकर कार्य कर रही है।
आज समिति के सभी सदस्यों ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वृहद रूप से मास्क वितरण कार्यक्रम चलाया है। इस दौरान समिति ने लगभग एक हजार मास्क आम लोगो को वितरित किया और आम जनों से मास्क लगाने की अपील की गई। इस दौरान भामाशाह साहू सदभाव सेवा समिति के मोहन लाल मानिकपन, सरंक्षक घनश्याम प्रसाद साहू, मकसूदन राम साहू, श्रीराम सोन,उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू, मानिकराम साहू, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू, सचिव रमेश सोनसायटी, सहसचिव डेरहुराम साहू, सलाहकार बहूरराम साहू, संघठन मंत्री सम्पत साहू, मिडिया प्रभारी पूरेन्द्र साहू, डॉ.लीलाराम साहू, कार्यकारिणी सदस्य रविशंकर साहू, सियाराम साहू,लालाराम साहू, दिनेश कुमार साहू, शत्रुहन लाल हिरवानी, नारायण राम साहू,रामनारायण साहू, सुरेंद्र साहू, डॉ. झूम्मन लाल साहू व हेमलाल साहू सहित अनेको लोग उपस्थित थे।