नवरात्री, ईदमिलादुन्नबी, दशहरा व दिवाली को शांति प्रिय व आपसी सदभाव से मनाने को लेकर हुई चर्चा
रायपुर पुलिस की मुहीम सभी मकान मालिक ध्यान दे… की दी जानकारी
बैठक की अध्यक्षता सीएसपी अटल नगर अमित पटेल व टीआई ए. ए. अंसारी ने की
नवापारा राजिम :- स्थानीय नवापारा थाने में रविवार को नवरात्रि, ईदमिलादुन्नबी, दशहरा, विजयादशमी व दिवाली को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इसके अलावा रायपुर पुलिस द्वारा जनहित पर जारी कार्यक्रम सभी मकान मालिक ध्यान दे पर चर्चा हुई. जिसमे बड़ी संख्या में नगर के विभिन्न समाज के लोग, व्यापारीगण व गणमान्य नागरिकों सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता सीएसपी अटल नगर अमित पटेल व टीआई ए. ए. अंसारी कर रहे थे. इस दौरान बैठक को सर्वप्रथम सम्बोधित करते हुए नवापारा थाना प्रभारी ए. ए. अंसारी ने उपस्थित जनों से कहाकि आगामी दिनों में हम सभी नवरात्री, ईदमिलादुन्नबी, दशहरा, दिवाली का त्यौहार मनाने जा रहे है. जिसमे हर हाल में शांति व्यवस्था कायम करने व आपसी सामंजस्यता स्थापित कर मिलजुलकर त्यौहार मनाये इस पर जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने वर्तमान में रायपुर पुलिस द्वारा मकान मालिकों को आगाह करते हुए उन्हें सतर्कता बरतने की जानकारी दी. जिसके तहत जिस किसी भी मकान मालिक के यहाँ कही के भी लोग किरायेदार के रूप में रहने आ रहे है उनका एक विस्तृत जानकारी थाने को हर हाल में अनिवार्य रूप से देनी होंगी. नहीं की स्थिति में ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ 188 भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही की जावेगी. उन्होंने इस जानकारी की वजह भी बताते हुए कहाकि लगातार ऐसी घटनाएँ पुलिस के सामने आ रही है जिसमे बाहर से संदिग्ध लोग कुछ काम करने आ रहे है और कुछ दिन किराये में रहकर वहां लूटपाट, चोरी, डकैती आदि घटनाओ को अंजाम दे रहे है. ऐसे में मकान मालिक किरायेदारो की सूचि पुलिस को उपलब्ध कराये ताकि उसे सही समय पर रोका जा सके. इसके अलावा उन्होंने लोगो से अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही. सीएसपी रायपुर अमित पटेल ने साइबर क्राइम व व्हाट्सप्प के माध्यम से धार्मिक भावनाओ को भड़काने वाले मैसेज, रकम दुगुना करने वाले अफवाहो पर ना आने की जानकारी प्रदान करते हुए लोगो को सतर्क रहने की बात कही. साथ ही साथ रायपुर पुलिस की मुहीम सभी मकान मालिक ध्यान दे को नगर के सभी लोगो तक पहुँचाने के लिए सहयोग प्रदान करने की मांग की.
उक्त बैठक में इन प्रमुख विषयो के अलावा नगर के अंदर अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने, तेज रफ़्तार वाहनों, प्रेशर हार्न वाली गाड़ियों, कबाड़ी का काम करने वालो का रजिस्टर संधारण, डीजे बजाने को लेकर चर्चा हुई. उपस्थित आमजनो ने अपने ओर से इस बैठक में खुलकर सुझाव रखे. इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से सीएमओ राजेंद्र पात्रे, एसआई श्रवण मिश्रा, विजय साहू, चंपारण थाना प्रभारी केसी दास, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, वरिष्ठ भाजपा पार्षद प्रसन्न शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सरदार जीत, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो. अल्तमश सिद्दीकी, सिंह,विधायक प्रतिनिधि सहदेव कंसारी, सुनील जैन, पार्षद बॉबी चावला, भाजयुमो मंत्री मुकुंद मेश्राम, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, एल्डरमेन शाहिद रज़ा, रामा यादव, मेघनाथ साहू, ब्लॉक कॉंग्रेस उपाध्यक्ष निर्माण यादव, सचिव अजय गाड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा से रेशम सिंह हुंदल, धीरज साहू, राजू रजक, अजीत चौधरी, प्रकाश गोलछा, अनिल जगवानी, सोहन साहू, अशोक गोलछा, व्यापारी संघ से श्याम आठवानी, नवापारा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष जवाहर जीवनानी सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.