नवागढ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 20 नग मवेशी सहित 01 ट्रक, 02 मोटर सायकल जप्त 07 आरोपी गिरफ्तार.…
बेमेतरा ब्यूरोचीफ/भूपेंद्र साहू-लगातार उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नवागढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही सामने आ रही है जिसके बाद दिनांक 23.08.2020 के रात्रि में सूचना मिली कि ग्राम साल्हेघोरी शमशान घाट के पास एक 12 चक्का ट्रक में मवेशी भरकर कत्ल खाना नागपुर ले जा रहे है इनकी सूचना मिलते ही थाना नवागढ स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुच कर घेराबंदी कर एक 12 चक्का ट्रक क्र. JK- 08 F – 0549 को पकड़ लिया गया है। जिसे चेक करने पर ट्रक के अंदर 20 नग मवेशी जिसमें 16 नग भैस कृषि योग्य तथा 04 नग भैसी दुध देने योग्य भरा हुआ मिला। जिनके बाद नवागढ़ पुलिस ने 20 नग मवेशी सहित , 1ट्रक,2 मोटर साइकल सहित 7 आरोपी को गिरिफ्तार कर लाया गया है।उक्त आरोपी को जांच प्रक्रिया पूरी करके जेल भेज दिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, जगमोहन कुंजाम, आर सुरेश सिंह, आर. सुशील वैष्णव, आरक्षक चुरावन पाल, पूनासिंह, कमलेश अंचल, रविकांत चंद्रवंशी, ओंकार निर्मलकर, अमित यादव, केशव कुमार, विनोद सिंह, राजआडिल, एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रह।