
गरियाबंद: गरियाबंद जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां दो दंतैल हाथी नेशनल हाईवे पर चलते आए नजर। बता दे कि इन दोनों हाथियों का गरियाबंद जिले में लगातार नेशनल हाईवे पर नजर आ रहे हैं कुछ दिनों पहले दो दंतैल हाथियों ने बाइक सवार पर हमला किया गया था जिसके चलते बाइक छोड़कर अपनी जान बचाई थी। वहीं आज शाम होते ही दो दंतैल हाथी जो है नेशनल हाईवे पर चलते नजर आए हैं। बता दें कि हाथियों के नेशनल हाईवे पर आने से पाण्डुका गरियाबंद से रायपुर मार्ग पर लोगों की सड़क पर भीड़ लग गई है काफी समय तक हाथी जो है सड़क पर चलते रहे। तो वहीं फॉरेस्ट विभाग जो है मौके पर पहुंच कर दोनों तरफ से सड़क पर आने जाने वाले लोगों को रोका गया। जिसके बाद हाथी जो है सड़क से लगे खेत के अंदर जा घुसे और धन को खाने लगे।