
नवापारा राजिम -. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवापारा नगर नवीन कार्यकारणी आज दिन गुरुवार दिनांक -02-09-2021-22 को घोषणा हुई । जिसमे अभाविप जिला संयोजक लक्ष्य साहू एवम पूर्व नगर मंत्री योगेश यादव बहन रीतिका यादव की गरिमा मरी उपस्थिति मे नगर कार्यकारणी की घोषणा हुई ।जिसमें नगर मंत्री के रूप में सुजीत तिवारी सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए। इस अवसर पर लक्ष्य साहू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ही एक मात्र वह छात्र संगठन है जो विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी कार्य करने के लिए अड़िग रहती हैं। विद्यार्थी परिषद की 72 वर्ष की यात्रा को हम अगर देख पाएंगे हर चुनौती को अवसर के रूप में बदलकर हम एक मजबूत छात्र संगठन के रूप मे स्थापित हुये हैं वर्तमान स्थिति भी चुनौती से भरी हुई है औऱ निश्चित भी इस बार हम सभी कार्यकर्ता इसे अवसर के रूप में बदल कर सशक्त छात्र आंदोलन खड़ा कर पाएंगे। लक्ष्य साहू ने नवीन कार्यकारणी की घोषणा की नगर मंत्री सुजीत तिवारी नगर सहमंत्री ,ख़ुशी देवदास, लक्की साहू , SFD प्रमुख लक्की साहू, विकास तिवारी , SFS प्रमुख यामिनी साहू,मोहन मेश्राम कार्यालय मंत्री चेतन साहू , राष्ट्रीय कला मंच सूरजप्रकाश सिन्हा, सोशल मिडिया प्रमुख नितेश सिंह राजपूत, जनजाति छात्र प्रमुख परमानंद ध्रुव, छात्रावास प्रमुख रवि कंसारी, दीपक यादव महाविद्यालय प्रमुख गौतम शर्मा, सह महाविधालय प्रमुख उज्वल साहु ,विद्यालय प्रमुख ठाकुर प्रथम सिंह,दीपेश सिंह राजपूत,क्रीड़ा प्रमुख हेमंत साहू, नगर कार्यकारणी सदस्य उत्तम कोटरे, जितेंद्र साहू, बादल सोनी जी को बनाया गया जिसमे नगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।