नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार युवाओं ने खोला पकौड़ा स्टाल-NSUI
रायपुर संवाददाता/रोहित मिश्रा-आज देश के प्रधनमंत्री के जन्मदिन पर देश मे बढ़ती बेरोजगारी के दौर में NSUI के द्वारा पूरे देश मे बेरोजगारी दिवस बनाया गया प्रधानमंत्री जी ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी जिसके बाद केन्द्र में BJP सरकार बनने के बाद जब युवाओं को रोजगार देने की बारी आई तब उन्होंने ने पढ़े लिखे युवाओं को पकौड़ा बेचने के बोल जिसके खिलाफ NSUI प्रदेस अध्य्क्ष अकाश शर्मा जी के निर्देश अनुसार आज राजधानी में सुंदर नगर में रायपुर जिला NSUI के अध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा “बेरोजगार पकौड़ा स्टॉल” खोला गया जिसमे पढ़े लिखे छात्रों द्वारा खुद पकौड़ा बनाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की वैराटी का पकौड़ा बनाया गया ग्रेजुएट पकौड़ा, पोस्ट ग्रेजुएट पकौड़ा, MBA स्पेशल पकौड़ा, स्पेशल इंजीनियरिंग पकौड़ा तथा विभिन्न प्रकार के पकौड़े कई प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों द्वारा बनाया गया जिसे आमजनो ने बहुत ही पसंद किया छात्रों ने कहा की देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं को ठगा है उनके साथ विश्वासघात किया है आने वाले समय मे देश के युवा उन्हें जवाब देंगे…आज के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमित शर्मा प्रदेश महासचिव चमन साहु, महासचिव प्रशांत गोस्वामी, निखिल वंजारी,मेहताब हुसैन, संघठन सचिव शान सैफी,सौरभ सोनकर, राजकुमार ,इमरान ,भूपेंद्र ,संकल्प ,
राजा ,समीर , नीतीश ,आशीष ,देवा