नन्द कुमार बघेल की गिरफ्तारी को लेकर राजभवन एवं मुख्यमंत्री निवास के लिए पदयात्रा कर रहे रामभक्त, प्रशासनिक अधिकारी ने उन्हें रोककर बात चीत करने की कोशिश…

धमतरी – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाप हिन्दू विरोधी बयान को लेकर उनकी गिरफ्तारी को लेकर धमतरी जिला के श्री राम भक्तो क़े द्वारा तीन दिवसीय पद यात्रा का आज पहला दिन , कुरूद के माँ चंडीआराध्य देवी माँ चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर नन्द कुमार बघेल की गिरफ्तारी को लेकर राज भवन एवं मुख्य मंत्री निवास के लिए पदयात्रा करते हुवे करते हुवे कुरुद ,से अभनपुर ,से रायपुर के प्रस्थान कर चुके है ,पदयात्रा कर रहे रामभक्तो को मरोद में कुरुद एसडीएम योगिता देवांगन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, डीएसपी सारिका वैद्य , कुरुद थाना प्रभारी ने रामभक्तो को रोककर उनसे ज्ञापन वही सौपने बहुत देर तक निवेदन करते रहे मगर रामभक्तो ने साफ तौर पर मना करते हुवे कहा कि सभी रामभक्त माँ चंडी के मंदिर में संकल्प लेकर आगे बढ़े है नही रूक सकते , रामभक्तो ने कहां की कई बार नन्द कुमार बघेल के खिलाप लगातार की बार जिला प्रशासन से लेकर थाने तक शिकायत की गई है मगर शासन दबाव के कारण कोई कार्यवाही ही नही कर पा रहा है ,यात्रा को जगह जगह भव्य तिलक लगाकर ग्रामीणों और ,हिन्दू कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया ,यात्रा आज अभनपुर में रात्रि विश्राम के बाद कल रायपुर पहुचेगी जिसके बाद 23 तारीख को पदयात्रा श्री राम मंदिर से पूजा अर्चना कर राज भवन एवं मुख्य मंत्री निवास जाकर ज्ञापन सौपेगी। पदयात्रा में हमदर्द रक्तदान सेवा सिमिति के एम्बुलेंस लगातार भक्तो के साथ चलने में अपना सहयोग दे रही है ,पदयात्रा चेतन साहू और ,गौ पुत्र ओमेश बिसेन के नेतृत्व में जिसमे, नामदेव राय,रितेश मिश्रा, मोनू चंद्राकर, बादल चंद्राकर, सिन्हा, पुष्पेंद्र साहू,अविनाश दुबे,वैभव ,यदु,धनेंद्र साहू,सोम दुबे,चिराग आथा, कृष्णा साहू,ओमप्रकाश साहू,बंटी रामटेके,भूपेन्द्र साहू,नितिन प्रजापति,चंदू यादव,कमल साहू,सूर्यकांत ध्रुव के साथ दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित होकर पदयात्रा कर रहे है
