नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी रविवार को हुए विशेष सफाई अभियान में हुए शामिल..
नवापारा राजिम :- हर रविवार विशेष सफाई कार्यक्रम के अंतर्गत इस रविवार भी स्थानीय नगर पालिका परिषद की कार्यालीन स्टॉफ, जनप्रतिनिधि व सफाई कर्मचारियो द्वारा त्रिवेणी संगम महानदी सहित तट की साफ सफाई की गई. इस कार्यक्रम में रविवार को नगर के प्रथम नागरिक धनराज मध्यानी भी जुड़े और उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाते हुए खुद भी साफ़ सफाई कार्य में उनका हाथ बटाया. ज्ञात हो की मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे के नेतृत्व में नगर में स्वच्छता को लेकर एक गजब की मुहीम चल रही है.जिसके तहत इस मुहिम से उनके साथ पालिका के सभी कार्यालीन स्टॉफ , सभी अधिकारी कर्मचारी निस्वार्थ भाव के साथ नगर के अंदर साफ सफाई को लेकर अवकाश के दिन भी 2 घंटे निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे है. पालिका की इस टीम ने रविवार को फ़िर से एक बार वृहद् पैमाने पर नवापारा तट पर बहने वाली महानदी सहित घाट की साफ सफाई की और महानदी में पटे गाद सहित अनेको गाड़ी अपशिष्ट पदार्थो को बाहर निकाला. इस अभियान पश्चात सभी ने पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के साथ ग्रूप फोटो भी ली
इस सफाई को सहयोग प्रदान करने व मनोबल बढ़ाने के लिए पहुँचने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीपात्रे ने पालिका अध्यक्ष का पालिका की पूरी टीम की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार जताया. इस अभियान को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे ने बताया की पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सफाई सभापति के विशेष सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है जिससे जुड़कर हम सभी इस कार्य को सफल बनाने में जुटे हुए है. हम सभी ने यह ठाना है की हम नवापारा को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगरपालिका के उप अभियंता संजय मोटवानी, स्वच्छता निरीक्षक अतीक खान, राजस्व निरीक्षक मनीष निषाद, राजस्व उप निरीक्षक योगेश कुमार साहू, लेखापाल देवचरण साहू, सफाई प्रभारी संतोष पवार, नवीन साहू, दिनेश जांगड़े, आवास प्रेरक राकेश सूर्यवंशी, शशांक शर्मा, सामुदायिक संगठन रमेश दीवान, रुद्र सिंह मरकाम, राजस्व निरीक्षक नटवर साहनी, खेमन दीवान, चंद्रकांत मिश्रा सुखीराम यादव, चंदूलाल यादव, बसंत साहनी श्रीमती सरस्वती कँवर, श्रीमती सुभाषिनी शर्मा, रोशनलाल साहू, दीपक यादव, बिसहत राम यादव, अजय विश्वकर्मा, गोपी राम साहू, तीजूराम साहू, राजेश साहू, दिनेश साहू, श्याम नायक, महादेव नायक, निर्मल नायक, अर्जुन साहनी, सुशीला नायक, कमलेश साहनी, दिनेश साहू, संतोष साहू, फणेन्द्र साहू, खुशबू ठाकुर, रिचा साहू, सेवक साहू, घनश्याम साहू, कमलेश साहू, शिक्षक विजय गिलहरें एवं उनकी टीम के साथ बड़ी संख्या में नगर पालिका के अन्य कार्यालीन स्टॉफ व आम नागरिक भी उपस्थित थे।
तुकाराम कंसारी की रिपोर्ट..