नगर पंचायत लापरवाही पार्षद ठेकेदार के चलते मुचनार निवासी जक्मी जिम्मेदार कौन।

दंतेवाड़ा/बारसूर।बारसूर- गीदम रोड से मंगलपोट, मुचनार गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर बासनतराई बस्ती के पास पानी निकासी पर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो 3 गांव के लोगों को परेशानी का सबब बना हुआ है। ब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। वहीं हल्की बारिश होने पर मिट्टी पुरी तरह गीली हो गई है, तो वहीं कीचड़ होने पर ग्रामीणों को आवागमन में भी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही हादसे भी हो रहे है। इसके अलावा लोगों को अपने वाहन शहर के धान खरीदी केन्द्रों तक लाने के लिए करीब 2 किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जबकि अभी बारिश के कुछ ही दिन निकले है, और अभी बादलों की कहर बनी हुई है।
बाइक ताे जैसे-तेसे कर निकाल रहे हैं लेकिन धान से भरे वाहनों को 2किमी से घुमाकर लाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार 11 बजे इस मार्ग से निकल रहे मुचनार निवासी की बाइक फिसलकर पेड़ पर जा टकराई ।जिससे उनकी घुटने और कंधे में जबरदस्त चोट आई है।
वहीं दुर्घटना की जानकारी नगर पंचायत उप अभियंता को अवगत फोन के माध्यम से अवगत कराया जाने के बाद भी नगर पंचायत के कोई कर्मचारी पार्षद ठेकेदार इस मार्ग को पूर्ण रूप से ठीक नहीं कराया गया है, ज्ञात हो अंधेरे रात में अधिकतर लोग इसी मार्ग से होकर अपने घर तक पहुंचते है।
जिसमें बारसूर – गीदम के पास बन रही पुलिया का निर्माण नहीं था। वहां पर करीब 3 फीट लंबा एवं 4 फीट चौड़ा पानी निकासी ब्रिज निर्माण कार्य शुरू किया। अब पुलिया के चारों तरफ पेड़ है। जिसके पास से ही गांव तक आने जाने का रास्ता है, बारिश से मार्ग में कीचड़ हो गया है।