नवापारा राजिम। 25 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद गरियाबंद प्रवास दौरे पर जा रहें थे। इसी क्रम में आज सुबह 10 बजे निषाद समाज के लोगों के द्वारा गोबरा नवापारा के रेल्वे क्रासिंग के पास फूल माला एवं पुष्प वर्षा के जोरदार स्वागत किया गया l साथ ही नगर के तालाबों की लीज निरस्त करने के लिएआभार व्यक्त किया गया।तालाब लीज निरस्त के सम्बन्ध में 2017 में तालाब लीज प्रक्रिया मछुआ नीति नियमों के विरुद्ध तालाबों को लीज में दिया गया था, नगर निषाद समाज के द्वारा समाज हित के अधिकार को लेकर अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू एवं मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम आर निषाद को इस विषय को लेकर आवेदन दिया गया था जिसे संज्ञान में लेकर विभागीय कार्यवाही के लिए नगर पालिका गोबरा नवापारा के तालाब लीज निरस्त कराने के लिए सूचना दिया गया था। कार्रवाई के संबंध में 18 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद की बैठक में विषय की गंभीरता को देखते हुए इस विषय पर परिषद द्वारा दिए गए तालाबों का लीज निरस्त किया गया है, तालाब लीज निरस्त होने पर निषाद समाज के अधिकारो के संघर्ष कि प्रक्रिया में सफलता मिली है जिसको लेकर निषाद समाज के लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त एम आर निषाद का आभार व्यक्त किया गया एवं एम आर निषाद ने कहा की निषाद समाज को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें एवं छत्तीसगढ़ सरकार मछुवारा वर्ग के लिए जो भी योजनाएं बनाई गई है
उन सभी योजनाओ का लाभ समाज के सभी लोगों को मिल सकें जिससे समाज आत्म निर्भर हो सके l महानदी मत्स्य सहकारी समिति के सचिव नागेंद्र निषाद ने कहा की नगर निषाद समाज के द्वारा किए गए अथक प्रयासों के बाद नगर पालिका गोबरा नवापारा तालाब लीज निरस्त होने पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू एवं नगर पालिका अध्यक्ष धराज मध्यानी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य दिनेश फूटान एवं नगर निषाद समाज से कैलाश निषाद, माखन निषाद, धनेन्द्र निषाद, शंकर निषाद, शिव निषाद, लीला निषाद, लोमश निषाद, पवन निषाद, नरोत्तम निषाद, आदि लोग उपस्थित रहे l